पूरे देश मे एक बीमारी ने दस्तक दिया था, जिसका नाम Corona है, इस बीमारी का नाम आप सब के दिमाग में अच्छे से होगा। इस बीमारी ने जब हमारे देश मे दस्तक दिया तो हमारे देश के कई लोगो को अपना शिकार बनाया। जिसके कारण हमारे देश के प्रधानमंत्री को Lockdown का फैसला लेना पड़ा।
Lockdown अब पूरे तरीके से खुल चुका है, पर जमशेदपुर का जुबिली पार्क अभी तक नहीं खुला है, पर अब आप सब का इंतज़ार ख़त्म होने वाला है, 6 मार्च से जुबिली पार्क Lockdown के बाद पहली बार खुलेगा, जुबिली पार्क के साथ एक और नया पार्क दोराबजी टाटा पार्क भी 6 मार्च को खुलेगा।
Lockdown मे पूरा देश बंद था, लोग अपने घरों से नहीं निकल सकते थे, धीरे – धीरे स्थिती सुधरने के बाद Lockdown को कई भागों में खोला गया, Corona की वेक्साइन आने के बाद हमारा देश Corona से कुछ हद तक आजाद हो गया है, पर कई जगह पर Corona संक्रमण बढ़ भी रहा हैं, जैसे महाराष्ट्र, चेन्नई, केरल जैसे जगहों पर Corona संक्रमण बढ़ भी रहा है।
Comments are closed.