शेखपुरा- एसबीआई के कृषि विकास शाखा में केसीसी लोन में फर्जीवाड़ा का खुलासा, डीएम ने जांच टीम गठित कर जांच के दिए आदेश


ललनकुमार
शेखपुरा.।
जिला मुख्यालय के स्टेशन रोड स्थित एसबीआई के विकास शाखा में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर केसीसी लोन बांटे जाने का खुलासा हुआ है ।डीएम दिनेश कुमार ने इस फर्जीवाड़े पर संज्ञान लेते हुए एलडीएम एस के सिन्हा की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर जांच रिपोर्ट सौपने को कहा है। इसकी जानकारी देते हुए डीडीसी ने बताया कि केसीसी लोन में फर्जीवाड़े की शिकायत के मामले पर डीएम ने जांच का आदेश दिया है । डीएम ने एसपी राजेन्द्र कुमार भील को पत्र लिखकर जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है ।इधर एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ अमित शरण ने इस मामले में जांच पड़ताल करना शुरू कर दी है ।एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल कसार थाना क्षेत्र के केसीसी लोन के लाभुकों से पूछताछ की जा रही है ।लाभुकों के ब्यान पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी ।वहीँ इस मामले में एलडीएम ने बताया कि कंट्रोलिंग अफसर को कार्रवाई के लिये लिखा जा रहा है । केसीसी लोन में फर्जीवाड़े के खुलासा होते ही प्रशासनिक और बैंक महकमे में खलबली मची हुई है ।
Comments are closed.