शेखपुरा-डीएम की डांट से बचने को विभागों के हेड लम्बित मामले दिखाए पूर्ण, जांच के बाद डीएम ने दी चेतावनी।


लल्लन कुमार
शेखपुरा।
विभाग के बाबू पदाधिकारियों को कैसे बरगलाते हैं इसकी सच्चाई सोमवार को सभी विभागों के प्रमुख के साथ आयोजित बैठक में डीएम दिनेश कुमार ने पकड़ी ।मौके पर डीएम ने विभागों के प्रधानों को चेतावनी दे डाली ।इसकी जानकारी देते हुए डीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल ने कहा कि डीएम ने विभागों के समीक्षा के दौरान पाया कि लंबित मामलों को बैठक के दौरान डीएम की डांट से बचने के लिए उसे पूर्ण बता दिया जाता हैं ।इस मामले को लेकर डीएम सख्त पाये गए ।उन्होंने बताया कि कई विभाग के हेड डीएम के इस साप्ताहिक बैठक को गंभीरता से नहीं लेते हैं ।इसी कड़ी में अनूपस्थित रहने वाले खनन और पीएचईडी विभाग के प्रधानों को डीएम ने शो कॉज किया है ।डीएम ने ऐसी -डीसी बिल, आरटीपीएस,सेवानिवृति के मामले,सी.डब्ल्यू.जे.सी.,एम्.जे.सी, सीएम,पीएम के जनशिकायत के लंबित आवेदनो की समीक्षा की ।उन्होंने बताया कि पुलिस के लंबित मामलों को एसपी को अनुपालन करने के लिए लिखने का निर्देश दिया गया ।इस मौके पर डीएम, एडीएम,डीडीसी, एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Comments are closed.