Jamshedpur।
झारखंड की जमशेदपुर की समाजिक और सांस्कृतिक संस्था ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति हरेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय ललित बाबू के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन संस्था के कार्यालय मिथिला भवन छोटा गोविंदपुर में किया गया
कार्यक्रम के उदघाटनकर्ता जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी विशिष्ट अतिथि लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कालेज करनडीह के
प्राचार्य अशोक अविचल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं स्वर्गीय ललित बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंगल कालिंदी के द्वारा संबोधन में कहा कि मैथिली झारखंड का द्वितीय राज्य भाषा है और क्षेत्रीय भाषा की सूची में स्थान मिलना चाहिए इस संबंध में मुख्यमंत्री से बात करूंगा और सम्मिलित करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा उन्होंने यह भी कहा कि जरुरत पड़ा तो विधानसभा में भी मामला को उठाऊंगा विधायक ने कहा कि मिथिला भवन के अधूरे और बाकी कार्यों को पूर्ण करने के लिए अपने मार्च माह में इस पर कार्य करने के आश्वासन दिया है तथा संस्था द्वारा सालों भर किए जाने वाले कार्यों की सराहना की उन्होंने कहा कि मैं संस्था के हर समय हर रूप से सहयोग करूंगा आज के रक्तदान शिविर में कुल रक्तदान की संख्या 119 युनिट हुई इस कार्यक्रम में बीबीडीए एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के सहयोग से संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन शिशिर कुमार झा पूर्व अध्यक्ष नव कांत झा महासचिव शंकर कुमार पाठक आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के उपाध्यक्ष राजीव ठाकुर ने किया संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के कोषाध्यक्ष अशोक झा पंकज के साथ सुभाष चंद्र झा, प्रेमचंद्र झा धनंजय सिंह, बैजू मिश्रा,जय किशन, मनोज यादव, रजनी दास, गोपाल जी चौधरी एवं संपूर्ण मैथिल जनों का अहम योगदान रहा
Comments are closed.