शेखपुरा-जिला परिसद की पहली बैठक में आयकी कमी को दूर करने पर चर्चा ,अतिक्रमण मुक्त होंगे जिला परिसद की जमीन व दूकान


ललन कुमार
शेखपुरा । जिला परिसद की पहली बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में बुद्धवार को संपन हुई ।बैठक की जानकारी देते हुए डीडीसी निरंजन कुमार झा ने बताया कि इस बैठक में जिला परिसद के आय बढ़ाने को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई ।उन्होने बताया कि जिला परिसद की दूकान की किराया को लेकर ,जिला परिसद की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा को मुक्त कराने समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई । जिला परिसद का इनकम कैसे बढ़े इस पर बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा गहन चिंतन मनन
किया गया ।लंबे अर्से से जिला परिसद द्वारा बने दूकान का एलॉट होने के बाद उस दूकान के किराए में बढ़ोतरी नहीं की गयी है ।इस बैठक में जिला परिसद के अध्यक्ष निर्मला देवी ,उपाध्यक्ष बुद्धन भाई समेत सभी जिला परिसद सदस्य ,सभी प्रमुख,स्थानीय विधायक समेत अन्य लोग मौजूद थे ।
Comments are closed.