शेखपुरा-बिहार सरकार के नगर विकास विभाग में जल निकासी के नाम पर खर्च की जाने वाली राशि में मची है लूट


ललन कुमार
शेखपुरा ।
एक तरफ जहां नगर परिषद नाले की सफाई, नाले के निर्माण,जल निकासी पर करोड़ों रुपये हर साल खर्च कर रही है ,वहीँ दूसरी तरफ नगर परिषद के शहरी क्षेत्र के वार्ड नं 10 के महारानी पुरम मोहल्ले के आवासीय क्षेत्र भारी जलजमाव से घिरा है ।लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया हैं ।ख़ास कर स्कूली बच्चों को तो स्कुल जाना मुश्किल हो गया है ।जलजमाव से घिरे घरों के आस पास हर दिन जहरीले सांप भी निकल रहे हैं ।मच्छरों का प्रकोप का कहना ही क्या है ।महामारी फैलने की आशंका से लोग दहशत में जी रहे हैं ।मोहल्ले वालों में कार्यरत शिक्षक जय प्रकाश प्रसाद ने कहा कि वार्ड नं 10 के महारानी पुरम के पास भारी जलजमाव के चलते घरों से निकलना मुश्किल हो गया है ।ठेहुना भर पानी में प्रवेश कर घर से निकलना पड़ रहा है । जहरीले सांप भी इस जलजमाव के चलते निकलते रह रहे हैं ।मंगल वार को भी करैत सांप घरों में प्रवेश करने के प्रयास में मोहल्ले वालों ने मारा है ।मच्छर तो जीना हराम कर दिया है ।मोहल्ले के कई लोग इस जलजमाव के चलते मलेरिया से भी ग्रसित हो गए हैं । इस जल जमाव से इस मोहल्ले की बड़ी आबादी प्रभावित है ।उन्होंने कहा कि जल जमाव से मुक्ति के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से भी लिखित आवेदन देकर गुहार लगाई है ।लेकिन जलजमाव को दूर करने के लिए प्रशासनिक स्तर से कोई पहल नहीं किया जा रहा है ।कुछ दबंगो ने जल निकास के सारे रास्ते को अपनी दबंगता दिखाकर बंद कर दिया है । यह मोहल्ला नगर परिषद के उपेक्षा का शिकार हो गया है ।सरकार का हर साल करोड़ो रूपये नगर परिषद जल निकासी पर खर्च किया जा रहा है फिर भी मोहल्ले में जलजमाव है ।हैरत लगता है ।उहोने बताया कि वार्ड नं 10 के वार्ड पाषर्द ने तो नवोदय के पूरब वाले बाउंड्री के पास नाले निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई करवा कर यूँ ही छोड़ दिया है ,जिससे जल जमाव चारो ओर भयावह हो गया है ।जब जल निकासी के लिए नाला निर्माण करना ही नही था तो उनको खुदाई नही करवाना चाहिए था । मोहल्ले के दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र सुधांशु और प्रियांशु ने कहा कि उन्हें जल जमाव के चलते जांघ भर पानी में प्रवेश कर स्कुल जाना पड़ रहा है ।कई बार तो पानी में चलने में कठिनाई के चलते किताब भरे स्कुल बैग के साथ पानी में गिर पड़े हैं ।अब देखना है कि इन नन्हे बच्चों को जल जमाव से भी छुटकारा नगर परिषद दिला पाती है या नहीं ।ताकि वे स्कुल आराम से आ- जा सके ।
Comments are closed.