

ललन कुमार
शेखपुरा.।
जिला के डीएम दिनेश कुमार ने बुद्धवार को डीटीओ कार्यालय में अचानक छापा मारा।उनके छापा मारने से कार्यरत कर्मियों में हड़कम्प मच गया ।मौके पर से तीन दलाल रघु कुमार,नवीन कुमार और शैलेंद्र कुमार को डीएम ने धर दबोचा ।डीएम की इस कार्रवाई से कार्यालय के अंदर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मची रही ।डीएम ने मौके पर मौजूद डीटीओ मो कामिल अख्तर से लंबी पूछताछ की ।कई पंजियों की उन्होंने जांच पड़ताल की ।कई पंजियों को मांगे जाने पर डीटीओ ने डीएम को बताया कि स्थानांतरित हुए बड़ा बाबू ने अपने अलमीरा में बंद कर दूसरे जगह योगदान देने चला गया है ।इस पर डीएम ने एडीएम की अध्यक्षता में टीम गठित कर अलमीरा तोड़कर अलमीरा में बंद पंजियों का इन्वेंट्री तैयार करने को कहा है ।सरकारी सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध अवस्था में धराए युवको के खिलाफ डीटीओ को एफआईआर कराने का निर्देश डीएम ने दिया है।डीएम के निर्देशों को पालन करते हुए डीटीओ ने तीनों दबोचे गये संदिग्धों को वाहन में बैठाकर थाने एफआईआर कराने ले गए ।वहीँ डीएम में कहा कि परिवहन कार्यालय के जांच के दौरान कई अनियमितता पाई गई है ।तीन लोंगों को संदिग्धा अवस्था में कार्यालय के अंदर से दबोचा गया है ।परिवहन विभाग की शिकायतें मिल रही थी ।इसी को लेकर परिवहन विभाग में छापेमारी की गयी । वहीं दबी जुबान से बताया गया कि डीटीओ पर विभागीय कार्रवाई होना तय मानी जा रही है ।
Comments are closed.