
चाईबासा।झारखंड राज्य वन अराजपत्रित कर्मचारी संघ के नए अध्यक्ष के रूप में लगन देवराय को मनोनीत किया गया है. जबकि संयुक्त सचिव धर्मेंद्र महतो बनाए गए हैं. लगभग एक दशक के बाद संगठन के लिये नये पदाधिकारियों का चयन कर इसका विस्तार किया गया है. इस मौके पर उपस्थित झारखंड राज अराजपत्रित कर्मचारी संघ के महामंत्री नवीन कुमार ने बताया कि तृतीय और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के संगठन का कार्य ऐसा हो की संघ की बातें सरकार तक पहुंचे.
आज सरकार हमारे जायज अधिकारों की कटौती कर रही है जो उचित नहीं है. अब संगठन में नए और पुराने पेंशन स्कीम वाले सदस्यों को जोड़ा जाएगा जो संयुक्त रूप से मिलकर काम करेंगे ताकि संगठन मजबूत हो और सरकार हमारी बातों को प्रमुखता के साथ सुने. उन्होंने कहा कि स्थानीय भाषा का ज्ञान उनके लिए आवश्यक है जो कर्मचारियों के बीच सरकार की नीतियों को उन्हीं की भाषा में स्पष्ट रूप से रखते हैं. संघ भर्ती, प्रोन्नति पर उन्होंने कहा कि संघ नियमावली लागू करने के लिए प्रयत्नशील है. इस मौके पर अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रमंडलीय मंत्री रविंद्र नाथ ठाकुर कमल कांत दास तुषार कांति बनर्जी ने अपनी बातों को रखा.
Comments are closed.