
कोडरमा।

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय प्रष्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चंडी चरण राय, तथा विद्यालय के सचिव नारायण सिंह ने दीपप्रज्जवलन कर किया । प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चंडी चरण राय ने कहा कि षिक्षा विभाग षिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। इसके लिए सरकारी तथा गैर-सरकारी दोनों संस्थाओं को मिल कर प्रयास करना होगा । इस प्रकार के आयोजन से बच्चों मे स्वच्छ प्रतियेगिता की भावना विकसित होती है। इस प्रष्नमंच प्रतियोगिता में झुमरी तिलैया संकुल के सात विद्यालयों के लगभग 200 भैया- बहन शामिल हुए। प्रष्नमंच प्रतियोगिता में पाँच विषयों (विज्ञान, वैदिक गणित, अंग्रजी, संस्कृत, एवम् संस्कृति बोध परियोजना) के तीन वर्ग शिषु, बाल, एवम् किषोर वर्ग बनाये गये थे । विज्ञान प्रष्नमंच मे कैलाष राय सरस्वती विद्या मंदिर ने बाल एवं किषोर वर्ग में प्रथम, शिवतारा सरस्वती शिषु मंदिर ने शिषु वर्ग में प्रथम, किषोर वर्ग तथा बाल वर्ग में भामाषाह सरस्वती शिषु मंदिर एवम् सरस्वती शिषु मंदिर, गुमो ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वैदिक गणित में कैलाष राय सरस्वती विद्या मंदिर ने शिषु वर्ग मे प्रथम तथा बाल एवम् किषोर वर्ग मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया और शिवतारा सरस्वती शिषु मंदिर ने बाल एवम् किषोर मे प्रथम तथा शिषु वर्ग मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंगे्रजी प्रष्नमंच मंे कैलाष राय सरस्वती विद्या मंदिर ने किषोर वर्ग मे प्रथम एवम् बाल व शिषु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया और शिवतारा सरस्वती शिषु मंदिर बाल वर्ग में प्रथम एवम् किषोर में द्वितीय तथा भामाषाह सरस्वती शिषु मंदिर ने शिषु वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्कृत प्रष्नमंच मे कैलाष राय सरस्वती विद्या मंदिर ने तीनों वर्गो मे प्रथम और तथा भामाषाह सरस्वती शिषु मंदिर ने बाल व किषोर वर्ग मे द्वितीय तथा जयनगर सरस्वती शिषु मंदिर ने शिषु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । संस्कृति बोध परियोजना प्रष्नमंच मे भामाषाह सरस्वती शिषु मंदिर ने तीनों वर्गो मे प्रथम और कैलाष राय सरस्वती विद्या मंदिर ने बाल वर्ग तथा किषोर वर्ग में द्वितीय और शिवतारा सरस्वती शिषु मंदिर ने शिषु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेन्द्र नारायण दत्त ने कहा कि ऐसे प्रतियोगितायों से भैया – बहनों का सर्वांगिण विकास होता है। यहाँ पर प्रथम एवम् द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया-बहन 6 अगस्त को बरही मे आयोजित विभाग स्तरीय प्रष्नमंच प्रतियोगिता मे हिस्सा लेगें । अतिथि परिचय बागेष्वर मिश्र ने किया व धन्यवाद ज्ञापन जितेन्द्र कुमार ने किया जबकी मंच संचालन प्रदीप कुमार ने किया । इस मौके पर विद्यालय समिति की सदस्या ललिता सिंह, सुषमा सुमन, शिवतारा के प्रधानाचार्य रंजीत सिंह आचार्य राजकुमार पंडित, संतोष झा, रामानुज पाण्डेय, शैलेष कुमार, नीरज कुमार, चंन्द्रषेखर कुमार, अरुण कुमार, संजय कुमार, अजय झा, उमाषंकर कुमार, ष्वेता श्रीवास्तव, शर्मिष्ठा साहा, बीरेन्द्र प्रसाद, संजय महतो, पवन कुमार तथा अन्य विद्यालयों के आचार्यों का भी सहयोग रहा ।
Comments are closed.