जमशेदपुर।
सुबह चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर शिवभक्त कांवरियों को विदा करने के बाद, देर शाम, विधायक कुणाल षाड़ंगी, बहरागोड़ा में फिर शिवभक्तों के बीच दिखे।
कांवरियों को प्रसाद वितरित करते कुणाल ने कहा – “सावन के महीने में, भगवान शिव, और शिवभक्तों की सेवा में जो आनंद है, वह अतुलनीय है। भगवान शंकर सबकी मनोकामना पूरी करें।”
इस मौके पर असित मिश्रा, सुमन कल्याण मंडल, विजय दत्ता, जगन्नाथ नायक, निर्मल दुबे, बाबू मंडल, सोनू सिंह, पिंका घोष, टूटू माईती और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.