जमशेदपुर – बहारागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी के पहल पर बैंगलोर में रह रही तीन युवतियो लौटेगी अपना घर
जमशेदपुर।भाजपा के युवा नेता और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की सक्रियता और सेवा के तरीकों का हर कोई कायल है। ट्विटर और सोशल मीडिया का बेहतर और उपयोगी इस्तेमाल कर कुणाल षाड़ंगी ने लोगों के बीच उदाहरण प्रस्तुत किया है। कोरोना महासंकट के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन में देश के विभिन्न हिस्सों में फँसे झारखंड वासियों तक राहत पहुंचाने और उन्हें वापस अपने घरों तक लाने में युवा भाजपा नेता का कोई सानी नहीं है। लोगों के मध्य कुणाल षाड़ंगी के सर्वसुलभ होने से आम जनता का जुड़ाव सीधा उनसे है। हाल ही में बैंगलोर में फँसी एक ही परिवार की तीन युवतियों ने ट्विटर द्वारा कुणाल षाड़ंगी से मदद की अपील करते हुए वापस लाने में सहयोग करने का निवेदन किया। परसुडीह क्षेत्र के जिला पार्षद सुदीप्तो डे राणा ने भी परिवार की आर्थिक स्थिति और कठिनाइयों से कुणाल षाड़ंगी को अवगत कराते हुए सहयोग का आग्रह किया था। पूर्व विधायक के प्रयास के बाद तमिलनाडु के पुड्डुचेरी की डॉक्टर चांदनी श्रीनिवासन ने एकबार पुनः दरियादिली दिखाते हुए युवतियों की मदद का पेशकश किया। उन्होंने बैंगलोर में फंसी परसुडीह निवासी सरस्वती पहाड़ी, निशा शांडिल और लक्ष्मी पहाड़ी को वापस उनके घर लाने के लिए एयर एशिया विमान सेवा में फ्लाईट की टिकट बुक कराया। सोमवार को तीनों विमान से कोलकाता एयरपोर्ट पहुँचेंगी। वहाँ से फ़िर निज़ी वाहन से जमशेदपुर अपने घर लौट सकेंगी। युवतियों तक फ़्लाइट के टिकट पहुँचा दिये गये हैं और वापसी से संबंधित जानकारी दी गयी है। पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रयासों और डॉक्टर चांदनी श्रीनिवासन की दरियादिली के प्रति मदद पाने वाली जमशेदपुर की युवतियों ने आभार जताया है।
Comments are closed.