जमशेदपुर। कोल्हान की सबसे प्रतिष्ठित व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों की संस्था सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे जिन्होने भी कोरोना को मात दिया है, उन्हें प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आना चाहिए। कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के नियत अवधि के बाद उन्होने अपना ब्लड सैम्पल दिया तथा आज उन्होने जमशेदपुर ब्लड बैंक में अपना प्लाज्मा डोनेट किया। जिला प्रशासन, रेड क्रॉस सोसाईटी एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक द्वारा चलाये जा रहे प्लाज्मा डोनेशन के अभियान की सराहना करते हुए उन्होने कहा कि प्लाज्मा की उपलब्धता के कारण सैकड़ों लोगों का जीवन बचा। उन्होने कहा कि आगे भी लोगों का जीवन बचता रहे, इसके लिए जरूरी है कि कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले प्लाज्मा का दान करें। आज श्री वसानी के प्लाज्मा डोनेशन के समय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, जमशेदपुर ब्लड बैंक की चिकित्सक डॉ. निर्जला, टेक्निशियन मनोज कुमार महतो एवं शुभोजीत उपस्थित थें। श्री वसानी को इस अवसर पर प्लाज्मा डोनेशन के लिए पूरी टीम ने सम्मानित किया।
Comments are closed.