कोडरमा।


रांची पटना मुख्य मार्ग के कोडरमा घाटी के नौंवा माइल के पास गुरुवार करीब 8 बजे रात्रि में एक गिट्टी लदा ट्रक पलटने से तीन लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। जिसकी पहचान मृतक मीना देवी, सरोज देवी व् साबो देवी के रूप में किया गया है।जबकि इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिसका इलाज नवादा ( बिहार) के सदर अस्पताल में किया जा रहा है।सभी मृतक हरदिया गांव,बिहार नवादा,का बताया जा रहा है।