कोडरमा। सैनिक स्कूल तिलैया में अंतरसदनीय फ़ुटबाल मैच के हुवे रोमांचक फुटबॉल मुकाबले में राजगीर हाउस ने दबदबा बनाते हुवे सब जूनियर और जूनियर दोनों ग्रुपो में प्तथं स्थान पर ओवरआल चेम्पियन रहा । इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रचार्य कर्नल वी के भट्ट ने सी के भट्ट ,नाजनीन परवीन,प्रमोद सिंह,हाउस कैप्टनस्याम नंदन,टीम कैप्टन परमेश्वर नन्दा को शिल्ड प्रदान करते हुवे खा की खेल अनुशासन का दूसरा रूप है
मोके पर ए के रजक,संजय रंजन ने भी जीत की बधाई राजगीर टीम को दी
