
कोडरमा।
प्रधानमंत्री हरियाली कार्यक्रम को बढावा देने के लिए अखिल भारतीय स्रोत्रीय ब्राह्मण महासंघ की गुमो इकाई के तत्वावधान में10 जुलाई को शहरी स्वास्थ्य केंद्र गुमो में प्लांटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सत्यदेव राय मुख्य अतिथि के रुप में थे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में स्रोत्रीय ब्राह्मण समाज का यह प्रयास काफी सराहनीय है। वहीं लक्ष्मी पांडेय और रतन लाल पांडेय ने कहा कि पर्यावण के क्षेत्र में स्रोत्रीय ब्राह्मण समाज के द्वारा कार्यक्रम चलता रहेगा। इस मौके पर अस्पतालों में मरीजों के बीच फलों का वितरण करने, समाज के बच्चों के लिए संस्कृत की व्यवस्था करने, अगले सत्र में समाज के गरीब बच्चों का नामांकन बीपीएल के तहत निजी स्कूलों में कराने समेत कई बातों पर चर्चा हुई। अस्पताल कैंपस में अशोका के अलावा फूलों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधेश्याम पांडेय और संचालन भोलानाथ पांडेय ने किया। मौके पर स्टॉफ नर्स पुष्पा कुमारी और एएनएम वीणा कुमारी के अलावा मुरली मनोहर पांडेय, सुजीत पांडेय, रंजन पांडेय, अजय पांडेय, दशरथ पांडेय, तारकेश्वर पांडेय, छोटे पांडेय, मनोज पांडेय, सुनील पांडेय, सुमन पांडेय, अनुराग पांडेय, नीतेश पांडेय, पीयूष पाडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे। बता दें कि 17 जुलाई को समाज की अगली बैठक होगी जिसमें महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष बलदेव पांडेय और महामंत्री ओमप्रकाश पांडेय विशेष रुप से शामिल होंगे। इसी दिन कमेटी का गठन किया जाएगा।ब्राह्मण समाज ने किया पौधा रोपण
पर्यावरण के क्षेत्र में जारी रहेगा प्रयास
Comments are closed.