कुन्तलेश पाण्डेय
कोडरमा।झुमरी तिलैया नगर पर्षद के गुमो निवासी महावीर कुमार और सीमा देवी के पुत्र सुनील प्रकाश ने बीडीओ बनकर माता-पिता के साथ-साथ गांव का भी मान बढ़ाया है। बता दे कि सुनील के पिता महावीर कुमार पूर्व जज हैं और कोडरमा कोर्ट में वकालत करते हैं। एक साल पहले सुलीन ने भी कोडरमा कोर्ट ज्वाइन किया था। जेपीएससी की परीक्षा में जेनरल कैटेगरी में सुनील को 35वां रैंक मिला था। 14 जून को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सुनील को नियुक्त पत्र दिया। सुनील फिलवक्त रांची में ट्रेनिंग में है। दूरभाष पर सुनील ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, अपने माता-पिता और उन लोगों को जाता है जिनसे हमेशा बेहतर करने की प्रेरणा मिलती रही है। सुलीन नेअपने संदेश में कहा कि असफलता एक चुनौती है जिसे स्वीकार कर सफलता का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और सही दिशा में किया गया प्रयास सफलता के द्वार को खोल देता है। बता दें कि सुनील ने संत कोेलंबस कॉलेज हजारीबाग से ग्रेजुएशन और विभावि से एलएलबी की परीक्षा पास की और तिलैया में रहकर ही तैयारी की। सुनील के पिता फिलवक्त तिलैया के गौशाला रोड में रह रहे हैं

