कोडरमा।
रांची- पटना रोड स्थित कोडरमा घाटी के जमसोती नाला के पास शनिवार की देर रात गैस टैंकर पलट गया. दो राजधानी पटना व रांची को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क पर हुई इस घटना के बाद आवागमन ठप है. गैस रिसाव के कारण वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. यह स्थिति रविवार सुबह तक बनी हुई है. ऐसे में रांची पटना रोड पर वाहनों का लंबा जाम लग गया है.
जानकारी के अनुसार गैस का टैंकर कोडरमा की ओर से बिहार जा रहा था. इसी दौरान कोडरमा घाटी में अनियंत्रित होकर घाटी के नीचे पलट गया. टैंकर पलटते ही गैस का रिसाव शुरू हो गया. घटना करीब रात 11:00 बजे की है. शुरू में इस सड़क पर आवागमन आंशिक रूप से बाधित हुआ, पर जब गैस का रिसाव तेज होने लगा तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर वाहनों का आवागमन रोक दिया.
इस कारण देर रात से ही रांची पटना रोड पर वाहनों की कतार लग गयी है. हालांकि इस घटना की सूचना कोडरमा पुलिस की ओर से रजौली व बरही पुलिस को देकर इधर से आने वाले वाहनों को टर्नअप करने की अपील की गयी. इसके बाद से यात्री वाहन व अन्य इस सड़क पर नहीं पहुंच रहे, पर पहले से फंसे वाहनों की कतार लंबी हो गयी. कई लोग अनजाने में रास्ते का प्रयोग कर रहे हैं, इस कारण वे भी जाम में फस जा रहे हैं.
Comments are closed.