रांची।
भाकपा माले ने पलामू और कोडरमा से अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पलामू से सुषमा मेहता और कोडरमा से राजकुमार यादव उम्मीदवार होंगे. रांची स्थित माले कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पार्टी महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने इस बात का ऐलान किया.
इस मौके पर महागठबंधन पर निशाना साधते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह का गठबंधन बनना चाहिए था, वैसा नहीं बना. बगैर वामदल महागठबंधन सिर्फ गठबंधन है. वह महागठबंधन नहीं बन पाया. इससे चुनाव परिणाम में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. दीपांकर के मुताबिक गठबंधन हो या ना हो, कोडरमा सीट पर बीजेपी को हराने की जिम्मेदारी भाकपा माले की है. पिछले चुनाव में मोदी लहर में भी पार्टी उम्मीदवार ने कड़ी चुनौती पेश की थी..
Comments are closed.