जमशेदपूर।
कदमा थाना क्षेत्र स्थित रामनगर के एक नाली से पूलिस ने बंद पड़े बोरे से करीब 25 लाख रूपया बरामद की है।बरामद नोटो मे हजार और पाच सौ के है।हालाकि सभी नोट को काट कर फेका गया है।वही पुलिस ने सभी नोट को जब्त कर ली है । और मामले की जाच पड़ताल कर रही है।
इस सर्दभ मे जिले के एस एस पी अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि बूधवार को देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि कदमा थाना के रामनगर ईलाके मे एक नाले मे बोरे मे बढकर हजार और पाच सौ के नोट फेके गए है ।पूलिस को सूचना पर पहूची तो उस सूचना को सही पाया।पूलिस ने बोरा को जब्त कर अपने साथ ले आई।एस एस पी ने कहा कि बोरा मे जितने भी नोट है सभी हजार और पाच सौ के है।और सभी नोट को काटकर फेका गया है।उन्होने कहा कि नोट के कटे हिस्से को कहा फेका गया है पूलिस उसे भी अपने स्तर से ढूढ रही है हालाकि अभी तक वह हिस्सा पुलिस को नही मिला है। उन्होने कहा कि फेके गए नोट लगभग 25 लाख है।वैसे नोट के उपर जो बंडल मे लिखा होता है उसके मुताबिक ये नोट पंजाब नेशनल बैक से निकाले गए है ।वैसे पूलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है कि नोट कहा से आए और किसके द्वारा फेका गया।
Comments are closed.