कोडरमा- बच्चो को परिवार दिवस पर महत्व समझाया

54
AD POST

कोडरमा।किडजी स्कूल में परिवार  दिवस का आयोजन किया गया है । जिसमे बच्चों को परिवार के महत्व तथा परिवार को प्रथम पाढशला होती हैं । यह बताया गया जिसमे सभी बड़े जैसे माता पिता दादी दादा चाचा चाची इत्यादि से बच्चों को सर्वप्रथम बहुत कुछ सिखने को मिलता ह । अतः सभी बच्चों को अपने बड़ो का आदर करना , बात मानना चाहिए । तथा परिवार के साथ साथ पुरे जीवन भर जुड़े रहने की शिक्षा दी गयी । इसश मौके पे सभी अभिभावको ने अपने परिवार के चित्रो का प्रत्यक्ष एवम् सुन्दर रूप से विबिन्न प्रकार के मॉडल , चार्ट पपरर द्वारा प्रदर्शित किया । इस प्रतियोगोता में बच्चों ने फॅमिली राइम गया तथा अपने अपने परिवार के सदश्यों के चरित्र  के बारे में वर्णन किया । तथा सभी के अभिभावक ने परिवार प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिए । जिसमे प्लेग्रुप के आदित्या राज पुत्र रणजीत सिंह को पुरष्कार , नर्सरी के जेयना परवीन पिता मोहम्मद परवेज़ को , सीनियर के जी के स्पर्श विश्वास पिता स्वप्न विश्वास , सीनियर के जी के रूद्राष सिंह पिता राजेश सिंह एवम् कक्षा 1 में अनुष्का पिता शिवजी सिंह एवम् कक्षा 2 में अनिकेत पिता अनिक कुमार को पुरस्कार एवम् प्रमाण पत्र दिया गया । उक्त मौके पर शिमिना , बबिता सिंह , माधुरी झा , नर्गिसः नाज , ऋषिता सिंह , नेहा कुमारी , रानी कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More