
कोडरमा।

डोमचांच प्रखंड के ढाब पंचायत में मंगलवार को वन विश्रामागार का उद्घाटन आर सी सी एफ हजारीबाग एच एस गुप्ता एवं ढाब मुखिया सुशीला देवी ने फीता काटकर किया मौके पर मौजूद ग्रामीणों को सीसीएफ महेंद्र जी ने जंगल बचाव के लिए सराहा एवं वृक्षारोपण के लिए जागरुक किया इसके अलावा ढाब मुखिया सुशीला देवी ने वृक्षों को जंगल में ना काटने के लिए प्रेरित किया तथा एच एस गुप्ता ने कहा पेड़ पौधे ही अवसधि का जनक है परिक्षेत्र के विकास में की विकास मे अपनी पेड़ लगा कर भागीदारी दें तथा जंगल की संपत्ति को बढ़ाएं एवं वही से रोजगार पतरी बनाकर महुआ चुनकर जीओको पारजन कर सकते हैं वन सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें मौके पर लोगों के बीच डीएफओ एम के सिंह ने सबों को वृक्ष रोपण के कार्य मे बढ़ चढ़ कर भाग लेने की बात कही मौके पर रेंजर अफसर ओझा जी प्रदीप कु गोस्वामी फोरेस्टर सुरेश चौधरी ढाब थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद रजा वन क्षेत्र पदाधिकारी ओमप्रकाश सिंह वन पाल मोहन सिंह वन पूर्व अध्यक्ष मितु प्रसाद यादव झारखंडी प्रसाद व्यास उपाध्यय रवींद्र श्रीवास्तव दशरथ मेहता मुकेश विश्वकर्मा राजू मलाकर रामदेव यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे
