
कोडरमा।

स्वतंत्रतादिवस की तैयारी को लेकर उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन बागीटाड़ स्टेडियम के ग्राउंड में करने का निर्णय लिया गया। मौके पर उपायुक्त बेसरा ने इस दिवस पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने की बात कही।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य समारोह स्थल बागीटाड़ स्टेडियम पर उपायुक्त पूर्वाह्न 9 बजे झंडोत्तोलन करेगे। प्रशासन की ओर से जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। मुख्य समारोह स्थल पर कराटे का खेल भी प्रस्तुत किया जाएगा। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सर्वप्रथम कोडरमा झुमरीतिलैया में स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद 9.40 में समाहरणालय में उपायुक्त के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। तत्पश्चात कोडरमा बाजार स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम होंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 10 बजे एसपी ऑफिस 11 बजे पुलिस लाईन में झंडा फहराया जाएगा। अपराह्न 3 बजे से सीएचएस हाई स्कूल के मैदान में डीसी इलेवन बनाम पत्रकार इलेवन सुब्रतो कप के फाइनल का पूर्वाभ्यास मैच का आयोजन होगा। संध्या में परिसदन में अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। वही देर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस अवसर पर कोडरमा झुमरी तिलैया शहर में विधि-व्यवस्था,बिजली,पानी सफाई की व्यवस्था का जिम्मा संबंघित विभागों के पदाधिकारियों को सौंपी गई है। बैठक में उपायुक्त के अलावा,डीडीसी सूर्य प्रकाश,निदेशक अपर समाहर्ता प्रवीण गागराई,एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार,एएसपी मणीलाल मंडल,एसडीपीओ चंदेश्वर प्रसाद,,डीईओ पीपी झा,जिला शिक्षा अधीक्षक प्रबला खेस के अलावा लगभग सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments are closed.