जमशेदपुर।
लगतार तीन दिनो सं बढ रहे पेट्रोल व डीजल के दामों में आज वृद्धि नही हुई हैं । हालांकि जमशेदपुर में पेट्रोल और डीजल के दामों में 100 रुपया प्रति लीटर पहुंचाने में कुछ ही पैसा बाकी है।हालांकि ऐसा ही हाल रहा तो जमशेदपुर में भी पेट्रोल की कीमत 100 के पार हो जाएगी।
आज का पेट्रोल और डीजल के दर
पेट्रोल -98.87 रुपया प्रति लीटर
डीजल -98.26 रुपया प्रति लीटर
हालाकिं पूजा होने के कारण पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होने के बावजूद पेट्रोल पंपो में भीड़ देखी जा रही है।लेकिन लोगो के सरकार के प्रति गुस्सा देखा जा रहा हैं।
पेट्रोल और डीजल के बढते दामो पर कुछ लोगो ने अपनी राय दी।
आदित्यपुर के रहने वाले मनोज साहू ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में तो लगातार वृद्धि हो ही रही थी। उसे तो हमलोग झेल रहे थे। लेकिन अब खाने पीने वाले वस्तुओं मे लगातार वृद्धि होने से भी काफी परेशानी हो रही है।मनोज ने बताया कि सरकार को इसपर नियत्रण करना चाहिए। वही बीमा एजंट शिव शकंर ने बताया कि पहले 100 रुपया के पेट्रोल भड़ाने से मै कई काम कर लेता था। यही नही इस दौराना अपना क्लांइट से भेट कर लेता था। लेकिन अब तो वह खर्चा डबल हो गया। जो काम पहले 100 रुपया में होता था। वह काम अब 200 रुपया में होता है। इस कारण आर्थिक रुप से काफी नुकसान हो रहा है। रोज ऑफिस जाने वाली एक महिला ने बताया कि वह पहले एक सौ रुपया के तेल में तीन दिन कार्यलय आना जाना करती थी। अब वह मात्र दो दिन ही आजा पाती है। उसमें भी आते समय दोबारा पेट्रोल लेना पड़ता है।
Comments are closed.