ठंड से राहत दिलाने के लिए संघ का कंबल वितरण जारी।
नर की सेवा ही परम सेवा – काले
हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से कंबल वितरण अभियान जारी रखते हुए आज बर्मामाइंस स्थित कैरेज कॉलोनी में सेवा शिविर लगाकर सैकड़ों जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण किया, इस अवसर पर संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की हर हर महादेव सेवा संघ का प्रयास रहता है कि हमारी सेवा हर जरूरतमंदो के बीच पहुंचे चाहे वो सुदूर ग्रामीण क्षेत्र हो शहरी स्लम क्षेत्र हो या सङक किनारे पर जरूरतमंद हो हम अपनी सेवा प्रदान करते है और यह मेरा सौभाग्य है कि संघ यह सेवा कार्य कर पा रहा हूँ यह बातें कहते हुए काले ने जरूरतमंदो के बीच कंबल बांटे ।
काले ने ज़ोर देकर कहा की आप बुजुर्ग़ माताओं का ही आशीर्वाद है की यह पावन कार्य हम कर पा रहे है ।
उपस्थित अत्यंत जरूरतमंद बुज़ुर्गों ने कंबल पा कर प्रसन्न मुद्रा में एक स्वर में काले को दिया हृदय से आभार एवं आशीर्वाद।
इस सेवा शिविर को सफल बनाने में स्थानीय समिति के राजेश गुप्ता,शिवकुमार सिन्हा, मधुसूदन मुखी, राजन जायसवाल,शशिभूषण पति,जितेंद्र सिंह,शम्भू झा,टिंकू सिंह, लीना देवी,प्रमिला देवी,मनोहर ठाकुर,निहाल,मानिकचंद,राज मुखी,किरण चौहान आदि अन्य सदस्यों का योगदान रहा
Comments are closed.