जमशेदपुर। शुक्रवार की शाम को भालुबासा स्थित आशीष किशोर संघ में मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर में योग गुरु मिथेन्द्र नाथ गोरई तथा उनकी धर्मपत्नी सैफलि गोराई द्वारा शाखा की सदस्य एवं अन्य लोगों को योग प्रशिक्षण दिया गया तथा आज के इस भागदौड़ की जिंदगी में किस तरह हमें योग करना चाहिए और योग के फायदे के बारे में बताया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, प्रणव नाहा योगा तथा दिगम्बर महतो उपस्थित थे। योग शिविर के बाद आए हुए सभी लोगों को आंवला जूस भेंट स्वरूप दिया गया। उनसे आग्रह किया गया कि हमें हेल्थी खाना खाना चाहिए तथा प्राकृतिक चीजों का उपयोग करना चाहिए। इसे सफल बनाने में शाखा अध्यक्ष पारुल चेतानी, सचिव निशा सिंघल, कविता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, मनीषा संघी, नीलम अग्रवाल, अनुराध अग्रवाल, उषा चैधरी, शशि खंडेलवाल, सुशीला अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, सोनिया आदि का योगदान रहा।
Prev Post
Comments are closed.