गम्हरिया
—–
जेआरडी मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित में जिला बैडमिंटन चैम्पियनशिप सह सेलेक्शन ट्रायल के अवसर पर खेल जगत में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान समारोह में गम्हरिया के अमित मोदक को भी सम्मानित किया गया। अमित मोदक को यह सम्मान जमशेदपुर के जिला उपायुक्त अमित कुमार द्वारा प्रदारन किया गया। गौरतलब है कि अमित मोदक विगत कई बर्षो से लगातार खेल जगत में बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे है। हाल ही में उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड को देखते हुए उनको यह सम्मान मिला है।
Comments are closed.