KBC 12 की चौथी करोड़पति भी बनीं एक महिला, सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर जारी किया प्रोमो
डॉक्टर नेहा शाह ने अमिताभ बच्चन से जमकर किया फ्लर्ट
मुंबई :-KBC 12 की चौथी करोड़पति भी बनीं एक महिला, सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर जारी किया प्रोमो
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग एपिसाड का एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया सोनी टीवी के सबसे चर्चित शो में से एक ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ को उसका चौथा करोड़पति मिल गया है तारीफ की बात ये ही केबीसी की 12 की चौथी करोड़पति भी एक महिला बनी हैं.जिनका नाम है डॉक्टर नेहा शाह.
प्रोमो में दिख रहा है कि नेहा ‘केबीसी 12’ के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ जमकर फ्लर्ट कर रही हैं. जिनके सामने हॉट सीट पर बैठकर अच्छे से अच्छा इंसान नर्वस हो जाता है, उनके सामने बैठकर नेहा एकदम कूल हैं और उन्हें अपना ‘वो’ बनाने की बात कह रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि नेहा गाना गा रही हैं, ‘जिसका मुझे था इंतज़ार वो घड़ी आ गई’. इसके बाद अमिताभ बच्चन नेहा से पूछ रहे हैं कि ये गाना आप अपने ‘उनके’ के लिए गा रहा ही हैं? तो नेहा कहती हैं कि सर वो आप हो जाओ ना. इसके बाद बिग बी कहते हैं हमारी तो हो चुकी है तो नेहा पलटकर कहती हैं ‘आप थोड़ा सा रुक नहीं सकते थे’.
Comments are closed.