#युवाओ को रोजगार,बच्चों को शिक्षा एवं बुजुर्गों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं-काले
जमशेदपुर।शहर में दूर्गा पूजा महोत्सव प्रारंभ हो चुका है इस अवसर पर शहर के प्रख्यात समाजसेवी सह वरिष्ठ भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले ने कई पूजा पंडालों एवं मेले का उद्धघाटन करते हुए एनएच33 बालीगुमा,एनएच33 भिलाई पहाड़ी,सिदगोड़ा, बारीडीह,बागुनहातु,10नं बस्ती गोलमुरी एवं अन्य दर्जनों पंडालों में पहुंच कर देवी दूर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया
इस मौके पर काले ने अपने वक्तव्य में कहा कि मां दुर्गा से कामना करता हूं कि हर युवा को रोजगार मिले, बच्चों को शिक्षा मिले एवं बुजुर्गों को अच्छी सेहत मिले और खुशियों के साथ अपने परिवार के साथ इस उत्सव का आनंद ले
Comments are closed.