जमशेदपुर। सामाजिक और साहित्यिक संस्था नमन के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले शहरवासी से ज्यादा से ज्यादा वोट दे इसके लिए एक पहल की है।जिसके तहत उन्होंने पांच भासाओ में ऑॅडियो क्लिप बनाया हैं जिसमे से लोगो से वोट देने की अपील कर रहे है।
बकौल काले ने बताया कि वैसे तो ग्रामीण क्षेत्र में वोट का प्रतिशत ठीक रहता है।लेकिन शहरी क्षेत्र में प्रतिशत काफी काम होता है।इस कारण उन्होंने पांच भाषाओं बंगला,पंजाबी,इंग्लिश, हिंदी और भोजपुरी में ओडियो क्लिप बनाया हैं। जिसमें हम लोगो को जागरूक कर रहे है वे बेहतर समाज के लिए सात दिसंबर को अपना मत जरूर दे।
उन्होंने कहा कि अगली बार वे और भी भाषाओं में अपील करेंगे । समय कम रहने के कारण वे सिर्फ़ पाँच भाषाओं में ही अपील कर पाये ।
Comments are closed.