जमशेदपुर- हर भारतीय को सजग प्रहरी के रूप में सतर्क रहने की ज़रूरत – काले

80

हमारे आन मान शान और बान है देश पे शहीद होने वाले वीर क्रांतिकारी – काले

जमशेदपुर, नमन परिवार ने स्वतंत्रता सेनानी और देश के अग्रगण्य पुरोधा चंद्रशेखर आजाद की 88 वी शहादत दिवस नमन कार्यालय साकची में समारोह पूर्वक मनाया गया ! उक्त अवसर पर संघ के संस्थापक अध्यक्ष श्री अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि देश अपनी विरासत पर एक तरफ गर्व करता है तो दूसरी तरफ ऐसे वीर सेनानियों के बदौलत ही अपने आने वाली नश्लो के लिए उदाहरण भी खडा करता का हैं !आज देश अपने इस महान स्वतंत्रता सेनानी को मुक्त कंठ से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है! वही पड़ोसी देश पाकिस्तान के विघटनकारीय सोच पर आजाद जी से प्रेरणा पाकर प्रखर प्रहार भी कर रहा है! आज देश के एक-एक बच्चे में अपने देश की आन,बान और शान को अक्षुण्ण रखने का जो जज्बा है वह चंद्रशेखर आजाद की उस वाणी से मिलती है जो उनके परिचय पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि मेरा नाम आजाद है !मेरे पिता का नाम स्वतंत्रता है! और पता जेल है! वर्तमान परिवेश में और संदर्भ में जेल का पर्याय मां भारती के आंचल से है! और यही सत्य है कि देश के नौजवानों का सही आकलन उनके आदर्शों को स्वयम् में आत्मसात कर ही संभव हो सकता है! देश सुरक्षित रहे, देश वैभव को प्राप्त करें, संपूर्ण विश्व में अपने गुरुत्व की सोच को स्थापित करें! इस सोच की प्रखर अभिव्यक्ति का नाम ही चंद्रशेखर आजाद है! श्री काले ने कहा कि आज नापाक इरादे से जिस तरह पाकिस्तान ने भारत के तरफ आंखे दिखाने की कोशिश की है उसका सही जवाब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की अंतिम व्यक्ति भी देने के लिए एक साथ उठ खड़ा हुआ है! और आज यह सच्चाई है और मुझे कहते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि आज हम सच्ची श्रद्धांजलि अपने उस हुतात्मा को दे रहे हैं जिसके रग रग में यही स्वप्न बसा था! कि भारत संपूर्ण विश्व में विजई हो ! मां भारती का वैभव उत्कृष्टता को प्राप्त करें !और नरेंद्र मोदी तथा भारतीय सेना के नेतृत्व में देश की आवाज ने उनके इस सोच को सार्थक किया है !कार्यक्रम को सुखविंदर सिंह निक्के , डीडी त्रिपाठी रामकेवल मिश्रा सुश्री रिया मित्रा ने भी संबोधित किया जबकि संचालन अखिलेश पांडे एवं धन्यवाद ज्ञापन जुगनू पांडे ने किया|

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More