वरीय संवाददाता,जमशेदपुर,11 अप्रैल
इस चुनाव में अपनी हार से डा अजय घबरा चुके है इस कारण वे गलत सलत बयानबाजी कर रहे है ये बाते भाजपा के झारखंड प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले ने बीजेएनएन से खासबातचीत में कही।उन्होने कहा कि डाक्टर अजय पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद बनने के बाद जमशेदपुर की जनता से कई वादे किए लेकिन वे वादे कहां गए उन्होने कहा कि डाक्टर ने जमशेदपुर के सांसद बन कर खाली कॉरपोरेट घरानो के लिए ही काम किया .काले ने कहा कि डाक्टर साहब अपने हार से घबरा गये है इस कारण वे अनर्गल बयानबाजी दे रहे हैं. काले नेकहा कि अजय हार के बाद शहर को छोङने का मन बना लिये है और हार के बाद अगले पाँच साल तक शहर मे नजर नही आंएगे झाविमो के द्वारा सीडी निकाले जाने के मामले में उन्होने कहा कि अब जनता जाग चुकी है सीडी का खेल अब नही चलेगा।
Comments are closed.