जमशेदपुर – सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर को सुनने उमड़ा शहर

59
AD POST

हर हर महादेव सेवा संघ के कार्यक्रम में बाबा बर्फानी रहे मौजूद
प्रीत की लत मोहे ऐसे लागी, हो गई मैं मतवारी…
जमशेदपुर : सावन की अंतिम सोमवारी को प्रत्येक वर्ष की भांति साकची गुरूद्वारा मैदान इस वर्ष भी भव्य भजन संध्या का गवाह बना. मौका था हर हर महादेव सेवा संघ की ओर से आयोजित भजन कार्यक्रम का. प्रसिद्ध सूफी गायक कैलाश खेर ने कार्यक्रम में चार चांद लगाते हुए शहरवासियों को बाबा भोलेनाथ के भजन, कजरी एवं निर्गून का श्रवण कराया. मंच संभालते ही कैलाश खेल ने लगातार आधा दर्जन से ज्यादा गाने गाए. जिसकी लोगों ने काफी तारीफ की. बीच बीच में मौजूद लोग बाबा भोलेनाथ के जयकारे एवं तालियों माहौल को भक्तिमय बना रहे थे.
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत शहर के नामचीन गायक बी कृष्णमूर्ती ने गणेश वंदना से की. साथ ही शहर के ही गज़ल गायक स्व बाबू राव की दोनो पुत्रियों ने भी भजन प्रस्तुत किया. शाम 6 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में देर रात तक वहाँ मौजूद भक्त भोलेनाथ के भजनों पर गोते लगाते रहे.
बाबा भोले सबका जीवन खुशियां लाएं : मुंडा
कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा भोलेनाथ की असीम कृपा से ही यह कार्यक्रम विगत 18 वर्षों से हो रहा है. उन्होने बाबा भोलेनाथ से सभी की जीवन में खुशियां भर दें. इसका आशीर्वाद मांगा. श्री मुंडा ने कहा कि वे प्रार्थना करते है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35ए हट जाने के बाद सभी को बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा में जाने का सौभाग्य मिले. मौके पर राज्य के मंत्री सरयू राय और सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने भी भोले बाबा के जयकारे लगाकर लोगों में जोश भर दिया.
बाबा बर्फानी से आशीर्वाद लेकर आगे बढे खेर
आयोजन में भजन प्रस्तुत करने के लिए पद्मश्री कैलाश खेर रात्रि लगभग 9.40 बजे पंडाल में पहुँचे. वहां स्थापित बाबा बर्फानी का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़े. मौजूद युवाओं ने बाबा के जयकारे लगाकर स्वागत किया. पीले कुर्ते में काला बंडी जैकेट में काफी आकर्षक लग रहे थे. सम्मान समारोह के बाद कैलाश ने गीतों का ऐसा तराना छेड़ा कि लोग अपनी कुर्सियों से चिपके रहे.
इनकी रही मौजूदगी
भजन संध्या में केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मीरा मुंडा, राज्य के खाद्य आपूर्ती मंत्री सरयू राय, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, धनबाद के सांसद पीएन सिंह, घाटशिला के विधायक लक्षमण टुडू, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश शुक्ल, मज़दूर नेता राकेश्वर पांडेय, पीएन सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय खां, विनोद सिंह, नंदजी प्रसाद, चंद्रगुप्त सिंह, अजय सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रवन्धक कमिटी के प्रधान गुरूमुख सिंह, झारखंड प्रदेश गुरूद्वारा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह, पटना साहेब गुरूद्वारा कमिटी के उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, राजू मारवाह, हरविंदर सिंह मंटू, झामुमो नेता मोहन कर्मकार, सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे.
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतज़ाम
भजन संध्या में श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के सभी तरह के उपाय किये गए थे. पंडाल के बाहर और भीतर पर्याप्त सीसीटीवी तो थे ही, ड्रोन से भी लोगों पर नजऱ रखी जा रही थी. यही नही पुलिस के कई जवानों के साथ आयोजकों की ओर से भी वोलेंटियर्स नियुक्त किये गए थे. महिला भक्तों के लिए महिला वोलंटियर्स तत्पर थी. आगंतूकों को उनकी सीट के हिसाब से बैठाया जा रहा था.
ए आर डिवाइन बैंड ने युवाओं में भरा जोश
गायक कैलाश खेर के ‘कैलाशा’ ग्रूप की ओर से तैयार ‘एआर डिवाइन’ बैंड के कलाकारों ने सभी भक्तों का मन मोह लिया. खासकर युवाओं को इस बैंड के दोनों कलाकारों ने इस ग्रूप के अभिषेक मुखर्जी और रचित अग्रवाल ने अपने गीतों से ऐसा समा बांधा कि सभी लोग बोलबम का जयकारा लगाने लगे.
तेरे नाम से जी लूं, तेरे नाम से मर जाऊँ
सूफी सम्राट कैलाश खेर ने जैसे ही मंच संभाला, लोगों ने ताली बजाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. उन्होंने लगातार आधा दर्जन से अधिक सूफी गीत गाये. इसकी शुरुआत गीत ‘जाना जा रे नाल…’ से की. इसके बाद भी कई कर्णप्रिय गीतों से माहौल शिवमय कर दिया. तत्पश्चात कैलाश ने ‘मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया…’, ‘आओ जी, आओ जी, हमे न तरसाओ जी…’, ‘तेरे बिन नई लगदा दिल मेरा ढोलना…’, ‘तेरे नाम से जी लूं, तेरे नाम से मर जाऊँ…’ आदि प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में कैलाश खेल ने आज बकरीद होने के के कारण
एक गीत ’तेरे नाम से शुरू हुआ, तेरे नाम पे खत्म हुआ बिस्मिल्लाह…’ भी गाया. फिर बबम बम बबम…बबम बम बमम…बबम बम बबम…बम लहरी गाकर सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More