जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था समाधान ने बुधवार को एनएच स्थित बाँसराखा गाँव में सबर और पहाड़िया समुदाय के ग्रामीणों के मध्य कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया। कड़ाके की ठंड में समाधान संस्था की उक्त मुहिम से 80 लोगों की आबादी वाले बाँसराखा गाँव के लोगों के चेहरे पर गर्माहट भरी मुस्कान महसूस की गयी। प्रोजेक्ट ह्यूमैनिटेरियन के तहत समाधान द्वारा कंबल, गर्म कपड़ों समेत पुराने वस्त्रों और बिस्कुट का वितरण किया गया। इस दौरान संस्था की अध्यक्ष पूनम विग, सुनीता सचदेव, गीता वगाडिया, अमिता महेंद्रू , मधु प्रसाद एवं संतोष ने योगदान दिया।
Comments are closed.