बीजेएनएन ब्यूरों ,जमशेदपुर,11 मार्च
लोक सभा चुनाव की तिथी की घोषणा के साथ ही आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया हैं।जमशेदपुर में आजसु ने संवाददाता सम्मेलन कर झारखंड विकास मोर्चा के प्रत्याशी और यहां के वर्तमान सांसद डा अजय पर कई आरोप लगाए ।आजसु के महानगर अध्यक्ष बाबर खान ने कहा कि यहाँ के वर्तमान सांसद डा अजय कुमार के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए बात बताई जा रही है वो बिल्कुल झुठ का पुनिंदा हैं।उन्होने सांसद पर शिलान्यास की राजनिती करने का अरोप लगाया ।बाबर खान ने कहा है कि सांसद के द्वरा जो भी सोलर लाईट और कम्प्युटर प्रदान किया गया है वो कॉरपोरेट जगत के द्वरा दिया गया है ।जो कई स्थानों मे अह खराब हो चुका है ।जहाँ तक य़ात्रियो के शेड बनाया जाने का सवाल हैं वह यात्रियो के लिए नही बल्की ठेकेदारो के लाभ के उद्देश्य से बनाया गया है।इस मामले को लेकर डा अजय आजसु ने डा अजय से 26 सवाल पुछे हैं।
Comments are closed.