
नरेन्द्र मोदी से मिलने को लेकर डा अजय इन्तजार करेगे दिनभर साकची आमबगान मे
वरीय संवाददाता,जमशेदपुर,08 अप्रैल
झारखंड विकास मोर्चा के सांसद डा अजय सहीत कई कार्यकार्ता मोदी से मिलने को लेकर साकची आम बगान में दिन भर इन्तजार करेगे अगर नरेन्द्र मोदी को समय है तो समय निकाल कर झारखंड विकास मोर्चा के लोग से मिले क्योकि झाविंमो के लोगो से 9 सवाल नरेन्द्र मोदी से करना है ये जानकारी झारखड विकास मोर्चा के केन्द्रीय सचिव अभय सिंह ने कहा। उन्होने कहा कि शुऱू में झाविमो के 2हजार सदस्य सोनारी एयर पोर्ट में मिलने का कार्यक्रम था लेकिन अब झाविमो के लोग बनाया गया था लेकिन मोदी से 9 सवालो को लेकर साकची के आमबगान के खुदीराम बोस के प्रतिमा के पास घरने के पास बैठेगें।और भाजपा का आमंत्रण का इन्तजार करेगे।और साथ मे इस दौरान जमशेदपुर के सांसद डा अजय भी वहां मौजुद रहेगे।ये कार्यक्रम सुबह से लेकर शाम तक चलेगा
Comments are closed.