
जमशेदपुर।
सूबे के मुखिया रघूवर दास का जन्मदिन है आज से वे 59 वर्ष के हो जाएगे।राज्य के मुखिया के जन्मदिन पर घर तो घर फेस बुक पर बधाई देने वालो का ताता लगा हूआ है सबसे पहले मुख्यमंत्री रघूवर दास के बेटे ललित दास ने अपने एफ बी मे अपने पिता को जन्मदिन की बधाई् देते पोस्ट किया है मेरे आदर्श मेरे पुजय पिताजी को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएॅ..
ललित दास के एफ बी उनके दोस्तों ने बधाई दी है ।इसके अलावे पार्टी के कार्यकर्ताओ ने एफ बी पर बधाई दी है।घर पर बथाई देने वालो का ताता। चूकी दो दिन से शहर मे और इसके आस पास क्षेत्रों मे कई कार्यक्रम होने के कारण रघूवरदास इन दिनों शहर मे है ।इस लिए आज सूबह से ही उनके घरों मे बघाई देने वालो की भीड़ लगी हूई है।मुख्यमंत्री सबसे मिल कर उसके लिए लोगों का शूक्रिया अदा कर रहे है।सुबह सुबह जिला के उपायूक्त डा अमिताभ कौशल ।एस एस पी अनूप टी मैथ्यू के अलावे जिला प्रशासन के आला अघिकारीयो ने गुलदास्ता देकर शूभकामनाए दी।इसके अलावे टाटा स्टील के एम डी टी वी नरेंद्र ने शूभकामनाए दी।राची जाते वक्त एयर पोर्ट मे भी कई लोगो ने मुख्यमंत्री को गूलदस्ता दे कर बघाई दी
सी एम ने मंदिर मे पूजा अर्चना की
सुबह उठकर सी एम नहाने के उपरांत घर मे पूजा अर्चना की उसके बाद वे भालूभासा स्थित शीतला मंदिर गए।वहाँ पूजा अर्चना करने के बाद वहाँ से सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर गए । वहाँ भी वे पूजा किए ।उसके बाद वे घर आकर आए।और घर से सोनारी एयरपोर्ट गए जहाँ से वे राची के लिए रवाना हो गए।

