दुमकाःशहीद पत्रकार बरूण शाहा के परिजन आज AISMJWA के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया से मिले.स्व.शाहा की पत्नि शालिनी शाहा,9 वर्षीय पुत्र मौसम शाहा एंव अन्य से मिलकर वे भावुक हुए और कहा कि जल्द ही आपको बुनियादी सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
कल ही ऐसोसिएशन के दुमका ग्रामीण जिला अध्यक्ष राकेश चंदन ने श्री भाटिया को फोन कर बरूण शाहा के परिवार को केंद्र की J.W.S समेत राज्य सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निवेदन किया था.बताते चलें कि शहीद पत्रकार स्व.शाहा दुमका जिले से इंडियन पंच के संवाददाता थे.आज इस मुलाकात के दौरान श्री भाटिया के साथ प्रदेश सलाहकार नागेन्द्र कुमार,अशोक सिहं,प्रमंडल प्रभारी दशरथ महतो,उपेंद्र गुप्ता,पंकज भंडारी,सुबीर चटर्जी, नितेश कुमार सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे.
Comments are closed.