जमशेदपुर।
अपनी स्थायीकरण के साथ साथ मानदेय की वृद्धि को लेकर पारा शिक्षक का अंदोलन खत्म होने का नाम नही ले रहा है। अपने आदोंलन के क्रम मे प्रदेश कमेटी के आहावन पर पारा शिक्षको नें सोमवार को शहर के बिष्टुपुर स्थित मंत्री सरयू राय के आवास के समीप एक दिवसीय धऱना दिया। इस दोरान धऱना में शामील पारा शिक्षक भूख हड़ताल पर भी रहे ।वही देर शाम पारा शिक्षको को जुस पिलाकर अनशन समाप्त किया गया। अनशन तोड़वाने मे विधायक प्रतिनिधी चितरंजन बर्मा, मुकूल श्रीवास्तव, अशुतोष राय शामील थे। इनलोगो मे सयुक्त रुप से पारा शिक्षको को कहा कि इनकी समस्या को उपर तो पहुचा दिया जाएगा।
भूख हड़ताल पर शामील शिक्षको ने कहा कि सरकार हमे नियमीत करे और हमारा मानदेय छत्तीसगढ और बिहार के तर्ज पर हो। यदि पारा शिक्षक के मामले में सरकार जल्द कोई निर्णय नही लेती है तो अगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को इसके परिणाम भूगतने होगें।वही पारा शिक्षको के मंत्री सरयू राय के आवास के सामने धऱना को देखते हे काफी संख्या मे पूलिस बल की तैनातगी की गई थी।
Comments are closed.