
रवि कुमार झा,जमशेदपुर,29 मार्च

जमशेदपुर पुलिस को बहुत बङी सफलता मिली है जिला पुलिस ने मोटरसाईकिल गिरोह के 22 मोटरसाईकिल सहित गिरोह को 14 सदस्यो को पकङने में सफलता मिली हैं।इस संबध में एसएसपी अमोल होमकर लॉटकर ने अपने कार्यलय में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि शहर में बढते मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओ को देखते हुए इस गिरोह को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया ,28 अप्रैल की रात बिरसानगर थाना क्षेत्र से गुप्त सुचना के आधार पर जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने अजीत दास और रिकुं नाग को पकङा उसी आधार पर पुलिस शहर के विभीन्न थाना क्षेत्र में छापामारी कर 14 अलग अलग स्थानो से पकङा ।और उनलोगो के निशानदेही पर पुलिस ने 22 मोटरसाईकिल को भी जब्त किया है जिसमें 20 हीरो होण्डा की मोटरसाईकिल.1 यामहा और 1 बजाज बॉक्सर मोटर साईकिल भी बरामद किया गया है। एसएसपी अमोल होमकर ने बताया कि इस बार जो गिरोह के निशानदेही पर जो 22 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है उसमे से 11 मोटरसाईकिल लोहरदग्गा से बरामद किया गया है । मालुम हो कि जिला पुलिस ने पिछले एक माह के अंदर चौथे मोटरसाईकिल गिरोह को पकङने में सफलता मिली है । दो दिन पुर्व ही बिष्टुपुर पुलिस ने शास्त्रीनगर से एक मोटरसाईकिल चोर को पकङा था उसके निशानदेही के आधार पर पाँच मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया था।
गौरतलब है कि जमशेदपुर में इन दिनो विभीत्र थाना क्षेत्रो मे मोटरसाईकिल चोरी की घटना में काफी वृद्धि हुई थी जिससे यहां के लोग काफी परेशान थे ।
Comments are closed.