जमशेदपुऱ।
जिला पुलिस ने शहर मे अलग अलग थाना क्षेत्रो में हाल ही के दिनो में हुए चोरी के कई मामले का उदभेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दस चोरो को पकड़ने में सफलता पाई है। इन लोगो ने सरायकेला जिला के आदित्यपुर और गम्हरिया थाना क्षेत्रो में कई चोरी की घटना को अंजाम दिया था।पकड़े गए चोरो के पास से चोरी के समान भी बरामद किया गया है।
इस सबंध जिले के एस एस पी अनूप बिरथऱे ने बताया कि विगत कई दिनो से शहर में चोरी की घटनाओ में काफी वृद्धि हो गई थी। परसुडीह थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थानो से6 , दिन में दो चोरी की घटना हुई थी। उसी तरह सुदरनगर थाना क्षेत्र में एक चोरी की घटना हुई थी। इम घटनाओ को देखते हुए सी टी एस पी प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया । उसी टीम में आदित्यपुर के सालडीह के रहने वाले सूरज पात्रो को गिरफ्तार किया । उसके पुछताछ के बाद परसुडीह के ग्वाला बस्ती का रहने वाला निमाई दास., परसुडीह के राघाकृष्णनगर का विकास शर्मा, आदित्यपुर सालडीह बस्ती का आकाश पात्रो .आदित्यपुर के आर आई टी थाना क्षेत्र के छोटू गोप , यही का आकाश सिह, आदित्यपुर की पूजा कोतवाल,आकाश सिंह की पत्नी पूर्णिमा देवी और आदित्यपुर के घंनजय सोनार को गिरफ्तार किया गया है। उऩ्होने कहा कि पकड़े गए अपराधियो के पास से चोरी के समामन भी बरामद किए गए है। उऩ्होने कहा कि जमशेदपुर पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धी है।
Comments are closed.