जमशेदपुर में आज 47 कोरोना संक्रमण की हुई पहचान
कोविड-19 से संक्रमण मुक्त होने पर आज 12 लोगों को किया गया डिस्चार्ज, 47 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान
* टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 03 तथा एमजीएम में भर्ती 09 संक्रमित व्यक्ति के संक्रमण मुक्त होने पर आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 47 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।
Comments are closed.