![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-8.22.17-PM.jpeg)
जमशेदपुर।
![AD POST](https://biharjharkhandnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-8.22.17-PM.jpeg)
जिस नाम से विख्यात लौहनगरी में आज उन्ही को दर दर भटकना पड़ रहा है , प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भोजपुरी नव चेतना मंच के अध्यक्ष सह आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने बताया कि मजदूरों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ भोजपुरी नव चेतन मंच खड़ी है और टाटा मोटर्स और टाटा कमिन्स के द्वारा जारी तुगलकी फरमान से लौहनगरी में मजदूरों का शहर के नाम से विख्यात आज धूमिल होता दिख रहा है ,इससे पूर्व एक बाई सिक्सकर्मी की विधवा पत्नी को न्याय से वंचित कर कम्पनी प्रबंधन ने यह साबित कर दिया कि मजदूरों का शोषण करना कम्पनी का मुख्य उधेश्य है आज प्रबंधन देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री के भी बात को अनसुना कर मजदूरों को भूखे मरने को विवश कर दिया है ,
उक्त विषय पर मंच गम्भीर है और जल्द ही आंदोलन करेगी ..!!
Comments are closed.