जमशेदपुर -पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने धालभूमगढ़ के पुलिस चौकियां पर बांटे फेस कवर

172
AD POST

*पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने धालभूमगढ़ के पुलिस चौकियां पर बांटे फेस कवर।

👉 *ग्रामीण जिला महामंत्री ( महिला मोर्चा ) रत्ना मिश्रा थे मौजूद।*

AD POST

कोरोना के इस दौर में झारखंड पुलिस की अवदान को भुलाया नही जा सकता, हर एक पुलिस वाले कोरोना वॉरियर्स के रूप से कार्य कर रहे हैं । उन वॉरियर्स के लिए कुणाल षाड़ंगी ने पहल की है। कुणाल षडंगी ने *प्रशासन को सहयोग* के नाम से एक पहल शुरू किए हैं, जिनके तहत आज उन्होंने घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ के पुलिस चौकियों के 105 पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक कर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर और फेस शील्ड सौंपा गया। इन फेस शील्ड का उपयोग कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों सब उपयोग कर सकेंगे। युवा भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि लॉकडाउन के मध्य आम जनता की सहायतार्थ सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी झारखण्ड पुलिस के जवान देर रात तक सेवाएँ दे रहे हैं। ऐसे में इनके स्वास्थ की चिंता करना हम सभी का उत्तरदायित्व है। श्री षाड़ंगी ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई में हमें एकजुट होकर इस महामारी से लड़ना है। साथ उन्होंने कहा की प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत सभी पुलिस कार्यालयों और थाना स्तर पर भी ऐसे फेस कवर उनकी और से उपलब्ध हो सके, ऐसी कोशिश होगी।

इस दौरान विशेष रूप से भाजपा के युवा एवं वरिष्ठ कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More