सनातनपुर गांव के सभी परिवार को सामाजिक संस्था मित्र ने बांटा अना
जमशेदपुर
कोरोना महामारी के दौरान सामाजिक संस्था मित्र हेल्दी ह्युमेनिटी की ओर से गोविंदपुर स्थित सनातनपुर गांव में रहने वाले परिवार के सभी लोगों के बीच खाद्य सामग्री और एक दिन का भोजन वितरण किया गया. अनाज वितरण करने के दौरान गांव के एक भी बच्चों को सामने नहीं लाया गया. परिवार के युवा वर्ग के महिलाओं और पुरुषों को खाद्य सामग्री प्रदान किया गया. अनाज और खाद्य सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पूरा ध्यान रखा गया. इस दौरान मित्र संस्था के प्रभात कुमार और स्वास्तिक पाठक ने गांव के लोगों के साबुन भी वितरण किये. साथ ही उन लोगों को साबुन से हाथ धोने का तरीका भी बताया. देवेंद्र कुमार और मनोज सिन्हा ने गांव के लोगों को लॉक डाउन का पूरा पूरा पालन करने के बारे में जानकारी दी. इस दौरान घर से बाहर नहीं जाने और अगर किसी जरूरी काम से बाहर जाते भी है तो वापस आने के साथ सभी कपड़ों को धोने और नहाने के बाद ही घर के लोगों से मिलने की बात कही. इस मौके पर संस्था के ,देवेंद्र कुमार सिंह,स्वाष्तिक पाठक,श्रवण कुमार,सुबोध शर्मा, प्रभात कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Comments are closed.