जमशेदपुर । शहर की लोकप्रिया सामाजिक संस्था ’लोक समर्पण‘ के अध्यक्ष ललित दास ने शनिवार की सुबह एग्रिको में जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा क्षेत्र्ा के लगभग पांच सौ लोगों के बीच खाद्य्ा सामग्री का वितरण किय्ाा। य्ाहां पहुंचे जरूरतमंद लोगों के बीच चावल, आटा, दाल, आलू, प्य्ााज एवं बिस्कूट बांटा गय्ाा। इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी तथा सफाईकर्मिय्ाों के बीच भी राहत सामग्री का वितरण किय्ाा गय्ाा। य्ाह कायर््ाक्रम कोरोना वाय्ारस को लेकर पूरे देश में हुए लाॅक डाउन से गरीब लोगों को हो रही परेशानिय्ाों को लेकर किय्ाा गय्ाा। खाद्य्ा सामग्री वितरण के दौरान पूरे सोशल डिस्टेंस का ख्य्ााल रखा गय्ाा तथा सभी लोगों का सेनिटाइजर से हाथ धुलवाय्ाा गय्ाा।
श्री दास ने बताय्ाा कि ’लोक समर्पण‘ समय्ा-समय्ा पर अपना सामाजिक दाय्ाित्व का निर्वहन करते रहा है और आगे भी करता रहेगा। उनकी संस्था य्ाह भी ख्य्ााल रख रहा है कि लाॅकडाउन के कारण कोई गरीब भूखा न रहे। इस कायर््ाक्रम के दौरान ’लोक समर्पण‘ के सचिव नीरज कुमार, अर्णव कुमार, दीपक कुमार सिंह, अभिषेक अग्रवाल, ज्ञान सिंह, मनीष, प्रदीप दूबे, देव कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.