जमशेदपुर।
आजादनगर थाना क्षेत्र स्थित तेजाब तलाब के पास दो यूवको की वापसी विवाद में मोहम्मद जिशान नामक यूवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। वही घटना की सुचना पर एस पी (सिटी) एम जी एम अस्पताल पहुंचे है और पुरे मामले की जानकारी ले रहे है इस मामले में पुलिस ने दो लड़को को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है।इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दियाहै।
बताया जाता है कि जिशान तीन माह पहले ही जमशेदपुर आया था और आजादनगर स्थित शाबिना मसजिद के पास अपनी बहन और बहनोई के साथ रहता था।था। वह टेलर मे खलासी का काम करता था। सोमवार की रात को ही वह टेलर से बंगल्ादेश से लौटा था।
वही जिशान को अस्पताल लाने वाले युवको का कहना है कि इब्राहिन नामक यूवक ने जिशान को सिरगरेट लाने को कहा जिसे जिशान ने मना कर दिया।उसी बात को लेकर दोनो में बहस हुई ।और गुस्से में आकर इब्राहिन ने चाकू से जिशान पर हमला कर दिया।जिससे वह गंभीररुप घायल हो गया । जिसे एम जी एम अस्पताल लाया गया ।जहां डॉक्टरो ने ंउसे मृत घोषित कर दि्या
घटना के पृष्ठि आजादनगर थाना प्रभारी ने भी की है उन्होने कहा कि दो लड़को के बीच कुछ विवाद हुआ था। इस दौरान चाकूबाजी हुई।जिससे जिशान नामक युवक घायल हो गया।उसे उठाकर एम जी एम अस्पताल लाया गया है। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया है। उन्होने कहा कि फिलहाल दो लड़को को हिरासत मे लिया गया है । उससे पुछताछ की जा रही है।
Comments are closed.