जमशेदपुर, 29 अगस्त: भ्रष्ट सरकारी अधिकारियों को पानी पी-पीकर कोसना हमारा अधिकार है तो ईमानदार सरकारी अधिकारियों की ईमानदारी को सेल्यूट करना हमारा कर्तव्य भी है। इसी के तहत सामाजिक संस्था ‘कविवर कौशल समाजसेवा’ ने ईमानदार सरकारी अधिकारियों को सम्मानित करने की परंपरा शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सिपाही जी से लेकर आईजी, पिऊन से लेकर कमिश्नर, कंपाउंडर से लेकर डाॅक्टर आदि किसी भी सरकारी पदाधिकारी के घूस नहीं लेने, ईमानदारी से अपनी ड्यूटी बजाने तथा जनता से मित्रवत् व्यवहार करने की पक्की जानकारी आपके पास है तो कृपया उस ईमानदार अधिकारी का नाम और पद हमारे पास 10 सितंबर 2019 तक भेजने की कृपा करें। शर्त यह है कि उस अधिकारी ने 25 साल तक सरकारी पद पर कार्य किया हो। रिटायर्ड अधिकारी की अनुशंसा भी की जा सकती है। हमारा व्हाट्सएप नंबर: 94311 80789
Comments are closed.