सुपौल : जदिया में प्रेमी पति के प्यार की आस लिए धरने पर बैठी प्रेमिका, प्रेमी के परिजन बहू मानने के लिए मांग रहे हैं 10 लाख रुपये

सुपौल।सोनू कुमार भगत
क्लास में हुई आंखे चार,फिर हुआ प्यार और रास्ते में की शादी. जी हाँ सुनने में कुछ अटपटा लगा होगा आपको.मामला जदिया थाना क्षेत्र के तिलयाही टोला वार्ड नम्बर 15 निवासी चंदेश्वरी साह के पुत्र गणेश कुमार से जुड़ा है जिसे अभिभावक अच्छी तालीम के लिए पूर्णियां भेजते हैं लेकिन गणेश के सिर पर बॉलीवुड के प्यार का भूत सवार था जहां पूर्णिया निवासी प्रेमिका पत्नी सोनी कुमारी से उसकी मुलाकात होती है अब अपने प्रेमी पति के प्यार की आस लिए दो दिनों से प्रेमी पति के दरवाजे पर धरने पर बैठी है.
प्रेमिका सोनी ने बतायी कि कथित प्रेमी पति गणेश कुमार से पहली मुलाकात कोचिंग में पढ़ने के दौरान हुई। जो बाद में शादी तक जा पहुचा पटना घूमने के दौरान रास्ते मे दोनो ने किसी मंदिर में शादी की और सातों जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खाई जो कसमें महज 7 महीनो में ही टाय टाय फीस हो गया.लेकिन इस शादी की भनक लड़के चाचा जो पूर्णिया जिले के केनगर में रहते है उन्हें लगी। भनक लगते ही प्रेमी पति के चाचा अपने भतीजे को साथ लेकर सुपौल के जदिया थानाक्षेत्र के तेलियाही वार्ड 15 चले आये। प्रेमी गणेश कुमार अपने घर पहुँचते ही अपने परिजनों के दबाब में आकर सारी कश्मे जो अपने प्रेमिका के साथ जीने मरने की खाई थी सब को धत्ता बता प्रेमी गणेश कुमार अपने पिता चंदेश्वरी साह ओर अपनी मां के साथ बाहर चले गए इन सभी मामलों की जानकारी प्रेमिका को तब लगी जब उसके प्रेमी पति गणेश से मोबाइल पर सम्पर्क होना बंद हो गया। हालांकि इस दरम्यान प्रेमिका ओर इसके परिजनों की बाते मोबाइल पर कभी कभार प्रेमी पति गणेश के परिजनों से होती रही अचानक इन सबों का संपर्क प्रेमी गणेश के परिजनों से टूट गया।

प्रेमी पति के प्यार की आस लिए प्रेमिका अपने प्रेमी पति के घर घरने पर बैठी
रविवार अहले सुबह प्रेमिका अपने प्रेमी पति गणेश कुमार के घर पहुची मेन गेट के दरवाजे पर ताला लटका देख अपनी सारी वस्तु स्थिति से अपने प्रेमी पति के समाज वालो को अवगत कराई जिसके बाद प्रेमी पति के समाज वाले मेन गेट का ताला तोर प्रेमिका ओर उसके साथ आई बड़ी बहन को दरवाजे पर पहुचाया। जब कि प्रेमिका के प्रेमी पति के अन्य परिजन अभी भी यहाँ मौजूद है लेकिन प्रेमी पति के परिजन प्रेमिका को बहु मनाने को तैयार नही है। फिर भी अपने जिद्द पर अडिग प्रेमिका मच्छरो के आंतक के बीच रविवार से ही अभी तक अपने प्रेमी पति के दरवाजे पर इस आस में बैठी है कि मेरे साथ हुए अन्याय को सुन मेरे साजन प्रदेश से लौट आये और हमे अपनाए। मेरी डूबी हुई इज्जत आबरू को बचाये।
वही प्रेमिका की बड़ी बहन ने बताया कि अब सोनी के प्रेमी पति के घरवाले बहु मानने की कीमत 10 लाख रूपये दहेज के रूप में मांग रहे हैं जो हमलोग चुकाने में असमर्थ हैं साथ ही लड़की की बहन यह भी कहती है कि लड़के के कुछ परिजन दादा , बहन घर के अंदर है लेकिन जबसे हम लोग आए है अंदर के दरवाजे को बंद किये हुए है।
Comments are closed.