जमशेदपुर। डीएमएम लाइब्रेरी, साकची को विश्वस्तरीय रूप दिया जायेगा, जहां आज की जरुरत के मुताबिक डिजिटल लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी और वाई फाई की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। यह निर्णय आज मंत्री सरयू राय द्वारा डीएमएम लाइब्रेरी के निरीक्षण के दौरान लिया गया। इस दौरान जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, टैक्स दरोगा अयोध्या सिंह, लाइब्रेरी के प्रभारी निरंजन कुमार व छोटेलाल प्रसाद, मंत्री के मीडिया सलाहकार आनंद कुमार, विधायक प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा समेत लाइब्रेरी के कर्मचारी एवं भाजपा साकची मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पुस्तकालय निरीक्षण के क्रम में मंत्री ने निर्देश दिया कि जेएनएसी पुस्तकालय को विश्वस्तरीय बनाने के लिए एक प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजे। नगर विकास विभाग एक कन्सलटेंट की नियुक्ति करेगा जो विश्व के प्रसिद्ध पुस्तकालयों की विशेषताओं का अध्ययन कर डीएमएम लाइब्रेरी को विश्वस्तरीय बनाने के सम्बन्ध में अपने सुझाव देगा। उसी के आलोक में लाइब्रेरी को नया रूप देंने की कवायद शुरू की जायेगी।

