
जमशेदपुर।पौधा एवं जरूरतमंदों के बीच छाता वितरण किया गया आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर निशुल्क पौधा वितरण किया गया एवं लगभग 100 जरूरतमंदों के बीच छाता एवं भोजन का पैकेट वितरण किया गया कार्यक्रम का आयोजन सोनारी कबीर मंदिर के पास लगभग 500 पौधे निशुल्क वितरित किए गए जल संरक्षण पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए पौधा लगाना बहुत जरूरी है पर्यावरण के प्रति लोगों का झुकाव बड़े खासकर बच्चों में पेड़ पौधों के प्रति रुचि बड़े इस विषय पर भी ध्यान रखते हुए छोटे गमलों का पौधा जैसे -तुलसी, कड़ी पत्ता, ब्राह्मी ,पथरकूची, शम्मी, घृतकुमारी, एलोवेरा बड़े पौधे = रक्त चंदन, आंवला, हरे, बहेरा, अमरूद, पपीता ,काजू, कटहल तथा अन्य तरह के पौधे भी वितरित किए गए